सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। विन्ध्याचल मंडल की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को दुद्धी कस्बे से 30 हजार रुपये घूंस लेते दो बिजली कर्मियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। दुद्धी कस्बा निवासी श्रृंगार स्टोर संचालक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। दोनों बिजली कर्मी बिल की धनराशि कम कराने के नाम पर 30 हजार रुपये घूंस लिए थे। एंटी करप्शन टीम में ट्रैप टीम प्रभारी अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि दुद्धी कस्बा निवासी श्रृंगार स्टोर संचालक नीरज कुमार गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता ने शिकायत की थी। नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारा बिजली बिल अधिक बना दिया गया था। उसे संशोधन कराने बिजली ऑफिस गए थे, जहाँ बिल संशोधन के लिए रूपये की मांग की गई। नीरज ने उन्हें इसके बाद एंटी करप्शन टीम को घूंस के रुपये देने का दिन और समय बताया। मंगलवार को बिज...