सीवान, अगस्त 30 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट स्थित दो ऑटो सर्विस की अलग अलग दुकान से दो बाल श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा मुक्त कराया गया। दोनों बाल श्रमिक यहां काम करते थे जिनकी सूचना पर श्रम विभाग द्वारा दल के साथ दावा बोला गया और सूचना सही पाया गया। दोनों बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के पश्चात विधि सम्मत कार्यवाही के लिए हुसैनगंज थाने में दोनों दुकानदारों के खिलाफ आवेदन दिया गया है जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। वहीं, दोनों बाल श्रमिकों की उम्र लगभग 13 वर्ष है, जिन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया गया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...