हरदोई, जुलाई 15 -- हरदोई/बेनीगंज, संवाददाता। घर में नहाते समय किशोरी की फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने के बाद में किशोरी के द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले में दो बाल अपचारी समय पांच लोगों पर बेनीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी गई है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता की ओर से 12 जुलाई सन् 2025 को कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें कहा गया कि उसकी 15 वर्ष की पुत्री घर में नहा रही थी। तभी उसके परिवार के ही एक बाल अपचारी ने उसकी फोटो व वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी दी थी। यही नहीं इसके बाद आरोपित ने अपने बाल अपचारी चाचा के मोबाइल पर फोटो डाल दी थी। यह फोटो किशोरी के भाई के पास पहुंची जिसे परिजनों को जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने घर में उलाहना दिया तो उन्हें ग...