गोरखपुर, नवम्बर 30 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज स्थित राजकीय संप्रेषण गृह (बाल सुधार) से शनिवार की सुबह दो बाल अपचारी छत पर लगी फाइबर शीट को तोड़कर भाग गए। दोनों के लापता होने की सूचना से सुरक्षा गार्डों और कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। सूचना पर हरकत में आई गुलरिहा पुलिस ने सुबह 10 बजे के करीब एक बाल अपचारी को उसके पिपराइच स्थित घर से पकड़ लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक, बाल सुधार गृह में गोरखपुर और महराजगंज के लगभग डेढ़ सौ बाल अपचारियों को रखा गया है। उसमें पिपराइच और खोराबार के दो बाल अपचारी अलग-अलग मामले में बंद है। शनिवार की सुबह 6:30 बजे के करीब दोनों छत पर खिड़की के पास लगी फाइबर शीट को तोड़कर छज्जे पर पहुंचे और पेड़ के सहारे उतरकर भागने लगे। इसी दौरान गार्डों की नजर पड़ी तो...