सीवान, अप्रैल 30 -- सिसवन। चैनपुर ओपी क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड में बालू लदे दो ट्रैक्टर को खनन विभाग ने जप्त किया है। इस मामले में खनन इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने चैनपुर ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार दो ट्रैक्टर पर अवैध खनन का बालू लाद कर ट्रैक्टर चैनपुर बाजार से भीखपुर की ओर जा रहे थे। तभी खनन इंस्पेक्टर ने पुलिस बल की मदद से छापेमारी कर दोनों ट्रैक्टर को ओवरलोड पाते हुए उन्हें जप्त कर लिया। इंस्पेक्टर ने उन पर 222897 का फाइन भी किया है चैनपुर ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि खनन विभाग ने दो ट्रैक्टर जप्त किया है। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...