संतकबीरनगर, अप्रैल 19 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो दलित बालिकाओं के साथ थाना क्षेत्र के पौली कस्बे के समीप एक मनबढ़ युवक द्वारा गुरुवार की देर शाम छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के दौरान दोनों बालिकाएं थाना क्षेत्र के पौली कस्बे से घरेलू सामानों की खरीदारी करके साइकिल से वापस घर जा रही थीं। रास्ते में मनबढ़ युवक ने दोनों किशोरियों को रोककर उसके साथ घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। उससे घटना के सम्बन्ध में पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया है कि गुरुवार की शाम को उसकी 12 वर्षीय बेटी गांव निवासी एक अन्य 11 वर्षीय बालिका के साथ नजदीकी पौली क...