बदायूं, अक्टूबर 13 -- इलाके के गांव अहिरवार निवासी नर सिंह पुत्र रामचंद्र ने गांव के ही दबंग की कोतवाली प्रभारी से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग कीहै। शिकायतकर्ता का कहना है कि जमीन की दो बार पैमाइश हो चुकी है। उसके बावजूद भी दबंग खेत पर कब्जा करना चाहते हैं। विरोध करने पर हमेशा मारपीट करते हैं। इस मामले में पुलिस भी शांति भंग की कार्रवाई कर चुकी है। उसके बाद भी दबंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पीड़ित ने उझानी कोतवाली प्रभारी से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...