मिर्जापुर, जुलाई 5 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क़े ग्राम पंचायत हलिया व अहुगी कला ग्रामपंचायत में एडीओ एसटी सुशील कुमार सिंह ने शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओ को सुनकर निस्तारित किया। चौपाल में पेयजल, पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय नाली, चकरोड आदि संबंधित कुल 18 शिकायताों में 12 लोगों की समस्या का निस्तारण मौके पर ही किया गया। बसकुडिया निवासी रामअधार, रमाकांत ने हर घर नल जल का कनेक्शन, यूपीएस हलिया के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने कहा कि दो बार विद्यालय प्रांगण में बोर कराया,लेकिन दोनों असफल है। जल जीवन मिशन का पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे बच्चों के लिए पेयजल की समस्या है। ग्राम चौपाल में एडीओ एसटी सचिव कौशलेंद्र राय ने ग्रामीणों की समस्याओ को सुना कर निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। अहुगी ...