मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता। सीबीएसई में कक्षा दस में दो बार परीक्षा का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। ड्राफ्ट के सामने आने के बाद हर स्तर की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हिंदुस्तान ने इस मामले में सिटी कोऑर्डिनेटर, सहोदय, सीआईएस, प्रधानाचार्य, अभिभावक और शिक्षकों से बात कर उनकी प्रतिक्रिया को जाना। --- कमजोर विषयों पर ध्यान का अवसर दो बार परीक्षा प्रणाली छात्रों को दो बार तैयारी का अवसर है, छात्रों को पहले प्रयास के बाद सुधार करने का अवसर मिलेगा। लेकिन कम समय में दो परीक्षाओं के कारण तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है। इससे शिक्षण माह में कमी होगी। -सुधांशु शेखर, सिटी कोऑर्डिनेटर व प्रधानाचार्य केएल इंटरनेशनल स्कूल -------- दो बार परीक्षा के फायदे नुकसान दोनों हैं छात्रों पर एक बार अच्छे अंक लाने का दबाव नहीं होगा, पहली बार ...