नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर मंगलवार को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर रहे। कंपनी ने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट मंगलवार को कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर 18 पर्सेंट के उछाल के साथ 316.50 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। कंपनी ने पिछले 6 साल में निवेशकों को दो बार बोनस शेयर दिए हैं। 1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादाकैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयर 26 अप्रैल 2019 को 10.03 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 9,970 शेयर मिलते। कंपनी ने साल...