अहमदाबाद, जुलाई 14 -- अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में उस फ्लूयल कंट्रोल स्विच को दो बार बदला गया था, जिसके बंद होने की वजह से 12 जून को 260 लोगों की मौत हो गई। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 2019 में बोइंग के एक निर्देश के बाद विमान में उस कॉकपिट मॉड्यूल को दो बार बदला गया था जिसमें यह फ्यूल कंट्रोल स्विच होता है। यह जानकारी ऐसे समय पर आई है जब यूएस एविएशन रेग्युलेटर और बोइंग ने कहा है कि फ्यूल कंट्रोल स्विज का डिजाइन सेफ है। लंदन की यात्रा के लिए टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हुए ड्रीमलाइनर विमान में थ्रोटल कंट्रोल मॉड्यूल (TCM) 2019 और 2023 में बदला गया था। ऐसा बोइंग के मेंटिनेंस प्लानिंग डॉक्युमेंट (MPD) के आधार पर किया गया था, जिसके मुताबिक हर 24000 फ्लाइट घंटे के बाद यूनिट बदलने की आवश्यकता हो...