संवाददाता, नवम्बर 17 -- यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चकेरी के विराटनगर में खाना बनाने को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद रविवार शाम को पति ने फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के समय उसके दोनों बच्चे कमरे में मौजूद थे और पत्नी बाहर थी। दो बार फंदा टूटा तो पत्नी को लगा कि पति नाटक कर रहा है। कुछ देर बाद जब वह कमरे में पहुंची तो पति का शव रस्सी से लटक रहा था। मूलरूप से बांदा के मवई घाट जसपुरा के रहने वाले 38 साल के अशोक सिंह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। परिवार में पत्नी विश्व मोहिनी और दो बेटे नौ वर्षीय नमन व छह वर्षीय अंश है। अशोक के चाचा विनोद सिंह ने बताया कि तीन माह पहले नौकरी छूटने के बाद भतीजा विराटनगर में आकर रहने लगा था। बेरोजगारी की वजह से वह मानसिक तनाव में रहता था और शराब पीने लगा था। इसी बात पर उसका...