शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- जैतीपुर, संवाददाता। पाकिस्तान से हुई 1965 एवं 1971 की जंग में दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले भूतपूर्व सैनिक गांव बझेड़ा भगवानपुर निवासी 83 वर्षीय मेघनाथ पांडेय का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके बेटे विवेक पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी, बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार दोपहर अस्पताल में अंतिम सांस ली। सूचना पर गांव क्षेत्र से लोगों ने पूर्व फौजी के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। मेघनाथ पांडेय ने 1965 व 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया था। परिवार में बेटे विकास पांडेय, विवेक पांडेय, पत्नी कंचन पांडेय, पोता पोती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...