गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पीपीगंज इलाके की रहने वाली छात्रा की सोमवार को फोरलेन बाईपास पर हादसे में मौत के बाद उसका साथी शव को वहीं छोड़कर भाग गया था। पुलिस पहुंची तो युवक नहीं था। जबकि युवक के पीछे आ रहे बाइक सवार युवकों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक छात्रा सोमवार को स्कूल में पढ़ने पहुंची थी। उसके कुछ देर बाद पेट दर्द का बहाना बनाकर वह घर जाने की बात कहने लगी। प्रिंसिपल ने पूछा तो उसने बताया कि उसका भाई लेने आया है। गांव के ही युवक को उसने अपना भाई बताया। प्रिंसिपल ने फोन कर बात की तो युवक ने अपने को भाई बताया। एक ही बिरादरी और गांव का होने के नाते स्कूल प्रशासन ने शक नहीं किया और छात्रा को जाने दिया। उसके बाद युवक बाइक पर बैठाकर जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास से कालेसर होते हुए बाघागाड़ा-जगदीशपुर ...