हाथरस, जून 27 -- पहले चरण की परीक्षा देना अनिवार्य होगा। दूसरा वैकल्पिक। -पहले चरण का परिणाम अप्रैल में, दूसरे चरण का परिणाम जून में सीबीएसई ने 2026 से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने के मानदंडों को मंजूरी दे दी है। दसवीं की दो बार परीक्षाएं आयोजित कराए जाने को लेकर प्रधानाचार्य सहित विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। अभी तक सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक बार ही आयोजित कराई जाती थी। तमाम परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा को पहली बार देने में मानसिक तनाव में रहते थे। जिस वजह से तमाम परेशानियों का सामना परीक्षार्थियों को करना पड़ता था। सीबीएसई ने पिछले कुछ महीने पहले दसवीं की परीक्षा को दो बार आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया। जिस पर अब सीबीएसई बोर्ड की ओर से मोहर लगा दी गई है। अब आगामी दसवीं की परीक्षा द...