पूर्णिया, फरवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।दुकान में चोरी के बाद दो बार आवेदन दिया गया, परन्तु एक बार भी पूछताछ तक के लिए पुलिस नहीं पहुंची है। जिससे पीड़ित व्यवसायी में खासा असंतोष है। मामला सहायक खजांची थाना क्षेत्र के सुलेखा मार्केट स्थित मां गायत्री इन्टरप्राइजेज नामक दुकान से जुड़ा है। दुकान के संचालक उदय शंकर ने बताया कि प्रतिष्ठान के स्टाफ अमित कुमार ने दुकान के काउंटर का ताला तोड़ कर रूपये निकाल लिया था और अब वह लापता हो गया है। इस मामले में 04 फरवरी को थाने के मुंशी को एक आवेदन दिया गया। मुंशी ने कहा था कि सरस्वती पूजा के विसर्जन में हैं। वापस लौटने पर थानाध्यक्ष को आवेदन सौंपा जाएगा। जब पुलिस की ओर से कोई रिस्पोंस नहीं मिला तो गत शुक्रवार को स्टाफ का पता एवं उसके मोबाइल नम्बर का उल्लेख करते हुये एक आवेदन थानाध्यक्ष को...