गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। एक ही प्रकार के मिलावट के मामले में कोर्ट से दो बार दंडित होने वाले धंधेबाजों को मिलावटखोर घोषित किया जाएगा। शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। दो या दो बार से अधिक बार सजा या जुर्माना का दंड पाने वाले धंधेबाजों की सूची जिलाधिकारी कार्यालय भेजी जाएगी, जहां से मिलावटखोर घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलावटखोरों की तस्वीर चौराहे पर लगाने के निर्देश दिए हैं, उसके अनुसार अधिकारियों ने मिलावटखोर चिन्हित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। पहले हर जिले में दस मिलावटखोरों की सूची बनाई जानी थी, लेकिन अब कोर्ट केस के ऑर्डर के अनुसार इनकी संख्या 10 या इससे कम और ज्यादा हो सकती है। मिलावट के मामले में गोरखपुर में 1056 मामले न्यायालय में व...