गोरखपुर, अगस्त 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोविंदनगर से बभनान तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के लिए दो बार ट्रेनें निरस्त कर बहाल कर दी गईं लेकिन काम नहीं हो सका। अब एक बार फिर रेल प्रशासन ने ब्लॉक के लिए अधिसूचना जारी की है। 26 से 27 जुलाई और 11 से 12 अगस्त तक ट्रेनों को निरस्त कर बहाल करने के बाद अब 18 और 19 अगस्त को 19 ट्रेनें रद की गई हैं। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक ट्रेनें बदले रास्ते से जाएंगी। बहरहाल अब देखना होगा कि तीसरी बार लिए गए ब्लॉक में सिग्नल का होता है या नहीं। बीते दो बार के ब्लॉक में भले ही अगले दिन ट्रेनें बहाल कर दी गईं थी लेकिन कई यात्रियों की यात्रा इसकी वजह से खराब हो गई। बॉक्स तेजी से चल रहा है ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम गोरखपुर में रेलवे यात्रा को स्वचालित सिग्नलिंग से और सहज बनाने का काम जारी है। इससे ट्रेनों की गति बढ...