संवाददाता, फरवरी 6 -- पीलीभीत के बीसलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हो गई। किशोरी के पिता ने गांव के ही एक युवक और उसके भाई पर घर में घुसकर मारपीट करने और उसके बाद किशोरी की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोरी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस मुकदमे की विवेचना की जा रही है। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम अहिरपुरा नगला निवासी रामकिशोर पुत्र प्यारेलाल ने कोतवाली बीसलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि गांव का ही रविन्द्र कुमार उसके घर में घुस गया। उसको घर में घुसता देखकर उसकी छोटी पुत्री अर्चना ने शोर मचाया तो वह मौके पर पहुंचा। उसने आरोपी के लाठी मारकर पकड़ना चाहा लेकिन वह भाग गया। थोड़ी देर बाद रविंद्र अपने भाई स...