नई दिल्ली, जून 17 -- एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें दो बार ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है। दोनों किडनीज फेल हो चुकी हैं। इसके बाद भी वह फिट हैं। अरुणा की उम्र 80 साल की होने वाली है और देखने में उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। अरुणा ईरानी की लाइफस्टाइल में कुछ ऐसी चीजें शामिल हैं जो लंबी उम्र के लिए बेहद जरूरी हैं। यहां जानें उनका रूटीन।नहीं करवाया था कीमो अरुणा ईरानी ने लहरें रेट्रो से बातचीत में बताया कि उन्हें दो बार ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है। पहली बार तो उन्होंने लंप फील होने पर गांठ निकलवा दी और कीमो थेरपी नहीं करवाई थी। फिर दोबारा कोविड के वक्त उन्हें फिर से कैंसर हुआ और उन्होंने रेडियशन लिया। अब वह ठीक हैं। अरुणा ईरानी ने कहा कि वह किसी बीमारी से डरती नहीं हैं। कुछ पता चला तो इलाज करवाया और ठीक...