बरेली, नवम्बर 4 -- बरेली कॉलेज शिक्षक संघ व रूटा के बैनर तले शिक्षकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव कर सोमवार को प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने दो बार बायोमैट्रिक उपस्थिति लगाने का विरोध किया। शिक्षक संघ व रूटा के पदाधिकारियों ने आदेश वापस लेने की प्राचार्य से मांग की। घेराव के दौरान शिक्षकों ने बेहतर सुविधाएं व चुनावी ड्यूटी से छूट की भी मांग की। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने पूर्व अनियमितताओं का हवाला देते हुए प्रबंध समिति के सचिव द्वारा जारी निर्देश का सभी को पालन करने की बात कही। बरेली कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. गजेंद्र पाल सिंह व महासचिव प्रो. वीपी सिंह के साथ रूटा के महामंत्री प्रो. स्वदेश सिंह के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षकों ने प्राचार्य प्रो. ओपी राय का घेराव किया। सभी शिक्षकों ने कहा कि वह आते व जाते समय दो बार उपस्थिति दर्...