गंगापार, अगस्त 8 -- गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह मिर्जापुर के साथ कोरांव तहसील क्षेत्र में हुई जमकर बारिश के बाद फिर नदी नालों में उफान आ गया। शुक्रवार सुबह बांधों में पानी ओवर फ्लो हो जाने के बाद उन्हें बचाने के लिए कोरांव की ओर मेजा और अदवा डैम से 25 हजार क्यूसेक पानी अब तक बेलन में छोड़ा जा चुका है। जिनमें मेजा जलाशय के 13 गेट में से आठ गेट खोलकर 18 हजार क्यूसेक और अदवा के 10 गेट में से तीन गेट खोलकर सात हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो शाम तक जारी था। पानी छोड़े जाने के बाद बेलन और उसकी सहायक नदियों में फिर तेजी से जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ है। हालांकि एसडीएम कोरांव संदीप तिवारी ने स्थिति नियंत्रण में बताई है। एक माह में तीसरी बार जलाशयों का पानी खुला 17- 18 जुलाई के बाद शुक्रवार को एक माह के भीतर तीसरी बार दोंनों बांधों के जलाशयों क...