बांका, मई 13 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। आरपाथर-चिड़ैयांमोड़ मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के पड़ड़िया मोड़ के समीप सोमवार देर संध्या दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में उनपर सवार 4 लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। जख्मी में जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार निवासी पलटू यादव, उसकी पत्नी चित्रलेखा देवी एवं 7 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं कटोरिया थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी श्रीकांत यादव शामिल है। जानकारी के अनुसार पलटू यादव अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बाईक द्वारा कटोरिया थाना क्षेत्र के रिखिया राजदह गांव से वापस घर लौट रहा था। जबकि श्रीकांत यादव बाईक द्वारा घर से कटोरिया थाना क्षेत्र के मालबथान गांव स्थित किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। इसी दौरान पड़ड़िया मोड़ के पास दोनों बाईक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें उपरोक्त सभी सड़क पर ग...