बांका, जून 17 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर सुईया थाना मोड़ के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित 4 लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। घटना दो बाईक की आमने-सामने की भिड़ंत से घटी। जख्मी में सुईया थाना क्षेत्र के धबाना निवासी गोपाल यादव व उसका पुत्र सेवा यादव, बोड़ा सुईया निवासी जग्गू यादव का पुत्र दीपलाल यादव एवं किशुन यादव का पुत्र प्रेमचंद्र यादव शामिल है। जानकारी के अनुसार जख्मी सेवा यादव अपने पिता के साथ बाईक द्वारा घर से देवघर जा रहा था। जबकि दीपलाल यादव एवं प्रेमचंद्र यादव बाईक द्वारा कटोरिया बाजार से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों बाईकों ने सुईया थाना मोड़ के पास तीखे मोड़ और तेज रफ्तार में एक-दूसरे को पार करने की कोशिश की, वैसे ही असंतुलन के कारण जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी...