बहराइच, मई 20 -- बहराइच। खैरीघाट थाने कोटवा बाजार कुटी के पास मंगलवार शाम दो बाईकों में आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में खैरीघाट थाने के नकही गांव निवासी वेदनाथ मिश्रा उर्फ घनश्याम पुत्र राम आधार, उनकी पत्नी सुधा देवी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस से शिवपुर पीएचसी भेजा। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद वेद नाथ को मृत घोषित कर दिया। सुधा देवी का इलाज शुरू किया। मृतक के दो बेटे एक बेटी है। सबका विवाह हो गया है। यह लोग नानपारा से घरेलू सामान की खरीदारी कर बाइक से घर आ रहे थे । मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सहित चालक को कब्जे में ले लिया है । एसएचओ जयदीप कुमार दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...