श्रावस्ती, दिसम्बर 27 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के कटिलिया गांव के पास शनिवार को दो बाईकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार भिनगा कोतवाली क्षेत्र के राजापुर परसिया निवासी शिवकुमार (36) पुत्र रोडी व सोनवा के दिकौली निवासी राजेंद्र (20) पुत्र शिवकुमार गंभीररूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। इसी तरह भिनगा क्षेत्र के कोड़री गांव निवासी सहजराम (55) साइकिल से भिनगा की ओर आ रहा था। नथुनिया मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घायल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...