बिहारशरीफ, मई 5 -- दो बाइक हादसों में विशेष शाखा के हवलदार समेत 3 घायल प्राथमिक उपचार के बाद हवलदार व एक युवक पावापुरी रेफर शेखपुरा - सिंकदरा रोड में चिंतामनचक मोड़ के पास हुईं दुर्घटनाएं फोटो 05 शेखपुरा 02 - सदर अस्पताल में इलाजरत घायल लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले 24 घंटे में जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए बाइक हादसों में विशेष शाखा के हवलदार सहित तीन लोग जख्मी हो गये। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हवलदार और एक युवक को पावापुरी रेफर कर दिया गया है। दोनों हादसे शेखपुरा - सिंकदरा रोड में चिंतामनचक मोड़ के समीप हुआ है। पैदल जा रहे विशेष शाखा के हवलदार शकल यादव को एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया। हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल हवलदार फिलहाल लखीसराय जिला में पदस्थापित हैं और पैतृक...