मुंगेर, सितम्बर 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। वासुदेवपुर थानान्तर्गत नयागांव बिड़ला ओपेन माइंड स्कूल से लेकर तेलिया तालाब तक 02 बाइक पर सवार 04 अपराधियों ने रविवार दोपहर बाद करीब 3.30 बजे एक स्कार्पियो बीआर09पीए 6827 पर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग कर रहे अपराधियों ने बांक मोड़ के आगे तेलिया तालाब तक स्कार्पियो का पीछा किया। इसके बाद सभी वापस हो गए। स्कार्पियो पर खगड़िया जिलान्तर्गत चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर के मुखिया प्रतिनिधि सहित 7 लोग सवार थे। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली स्कार्पियो के पिछला चक्का, पिछला शीशा और डिक्की में लगी। जबकि एक गोली स्कार्पियो पर सवार रंजीत सिंह के बाएं पैर को चीरते हुए निकल गई। अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करते देख स्कार्पियो का चालक रौशन कुमार ने गोली लगने से पंक्चर हुए स्कार्पियो को तेजी से रामनगर थाने म...