उन्नाव, नवम्बर 5 -- औरास। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन से बरादेव-मोहान मार्ग खड़ंजा पर पर दो बाइकें अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी। हादसे में सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना बुधवार शाम साढ़े सात बजे की है। लखनऊ में थानाक्षेत्र दुबग्गा के जेहटा गांव निवासी 22 वर्षीय मोहित पुत्र सुरेश, 25 वर्षीय अभिषेक पुत्र उमेश, 21 वर्षीय धीरेंद्र और 24 वर्षीय सनी पुत्र पप्पू दो बाइकों से औरास थानाक्षेत्र के बरादेव गांव के मेला में जा रहे थे। दोनों बाइक सवार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन से बरादेव-मोहान मार्ग पर मुड़े। रफ्तार अधिक होने से उनकी बाइकें अनियंत्रित हो गईं। इससे दोनों बाइकें मार्ग किनारे पानी से लबालब खंती में जा गिरीं। बाइक सवार मोहित, अ...