काशीपुर, नवम्बर 11 -- बाजपुर। बरहैनी वन क्षेत्र में जा रहे बाइक सवार दो युवकों के पीछे हाथी ने दौड़ लगा दी। इन दोनों की किस्मत अच्छी थी कि ये दोनों हाथी से छिपकर पेड़ पर चढ़ गए और बच गये। मंगलवार को बरहैनी निवासी प्रेम सिंह एवं बृजपाल बाइक पर सवार होकर जंगल की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में विशालकाय हाथी ने उन्हें घेर लिया और उनके पीछे दौड़ लगा दी। हाथी को पीछे आता देख इन दोनों की हालत खराब हो गई और ये दोनों छिपते छिपाते पेड़ पर चढ़े, जिसके बाद हाथी वहां से चला गया। बता दें कि कि पूर्व में भी हाथी कई बार ऐसे राहगीरों पर हमला कर चुका है और एक बार हाथी ने बाइक सवार एक व्यक्ति को जान से मार दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...