फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- खैरगढ़। फिरोजाबाद-मुस्तफाबाद मार्ग पर ग्राम पोपगढ़ के समीप डीजल लेकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवारों को किसी वाहन ने रौंद दिया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी खैरगढ़ अपने हमराहियों के साथ पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए पुलिस की सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया। फिरोजाबाद मुस्तफाबाद मार्ग पर ग्राम पोपगढ़ के समीप डीजल लेकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवारों को मंगलवार की देर शाम किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों घायल मौके पर पड़े रहे। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायल गगन पुत्र रामब्रैश, रवि पुत्र दिनेश चंद ग्राम साहूमई का चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...