आरा, नवम्बर 5 -- -आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलजारपुर बस पड़ाव के समीप हुआ हादसा सहार, संवाद सूत्र। आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलजारपुर बस पड़ाव के समीप सोमवार दोपहर दो बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर में इलाजरत जख्मी युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक एकवारी गांव निवासी वीरेंद्र सोनी का 30 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार था। गौरतलब हो कि मृतक फेरी कर चैन बक्सा, बैग, गैस चूल्हा आदि बनाने का काम करता था, जो प्रतिदिन की भांति सोमवार की दोपहर अपने गांव से लुना मोटरसाइकिल से खैरा की ओर आ रहा था। वहीं खैरा की ओर से अपाची मोटरसाइकिल पर सवार नवादा गांव निवासी रवि कांत सिंह का पुत्र हरेराम कुमार और ललन सिंह का पुत्र अक्षय कुमार अपने घर जा रहे थे। इसी बीच गुलजार पुर के समीप आरा-अरवल मुख्य सडक पर दोनों ...