मिर्जापुर, मई 7 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के घोरी पनियारा गांव के पास सिरसी दीपनगर संपर्क मार्ग पर मंगलवार की सुबह दो बाइक सवारों की हुई आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। प्रयागराज जनपद के फूलपुर निवासी आजाद (36) अपनी बाइक से सिरसी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सामने से संतनगर थाना क्षेत्र के घोघिया गांव निवासी अमरेश कुमार (20) अपने साथी अशोक चौहान (26) के साथ बाइक से दीपनगर आ रहे थे। जब पनियरा गांव के पास पहुंचे तब दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर वाजिद जमील ने तीनों घायलों को मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...