साहिबगंज, दिसम्बर 17 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के मलका बाबा थान के पास बीते मंगलवार की देर रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक बाल बाल बच्चे। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नया बाजार की और से एक बाइक चालक तेज रफ्तार से बजार की तरह आ रहा था और दुसरा बाइक चालक बजार की तरफ से जा रहा था। इसी दौरान दोनों बाइक चालक काफी तेज रफ्तार में रहने के कारण अनियंत्रित होकर आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों बाइक चालक बाइक लेकर गिर गया दोनों चालक को आंशिक रूप से चोट लगी और दोनों का बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों बाइक चालक के बीच हुआ हंगामा होने से आसपास के लोग जुट गए और दोनों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...