धनबाद, जून 4 -- पंचेत। निरसा के शासनबेड़िया में बुधवार को दो बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गई। दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के नियामतपुर निवासी मो अख्तर के रुप में हुई है। पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है। कार्रवाई की बात कही। इधर ग्रामीणों ने शासनबेड़िया में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कराने की मांग पुलिस प्रशासन और एनएचएआई से की है। कहा कि अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती है। लेकिन कोई भी सूध लेने वाला नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...