दुमका, अक्टूबर 12 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक की मौत हो गई है। घटना हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के महादेव गढ़ गांव के समीप शनिवार की रात की है। तीनों मृतक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के भाटीन गांव निवासी शिवशंकर महतो, हंसडीहा थाना क्षेत्र के बेलटीकरी गांव के विभीषण महतो और दुमका नगर थाना क्षेत्र के सोनुआडंगाल निवासी मनंजय कुमार दास के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दुमका नगर थाना क्षेत्र के सोनुआडंगाल निवासी मनंजय कुमार दास अपने ड्यूटी पूरा कर अपने बाइक से घर वापस लौट हंसडीहा की ओर रहा था। जबकि हंसडीहा थाना क्षेत्र के भाटीन गांव निवासी शिवशंकर महतो व बेलटीकरी गांव निवासी विभीषण महतो एक ही बाइक से हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जा रहा था। हंसडीहा थाना क्षेत्र के महाद...