अररिया, अक्टूबर 13 -- दो बाइक पर आठ बोरी यूरिया ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार सिकटी।एक संवाददाता एसएसबी 52वीं बटालियन सीमा चौकी आमबाड़ी कुचहा के जवानों ने शनिवार की रात सीमा चेक पोस्ट पीपर गाछ के पास दो बाइक पर आठ बोरी यूरिया भारतीय क्षेत्र से नेपाल तस्करी कर ले जाते दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के कुचहा वार्ड नंबर चार निवासी अमालुद्दीन के पुत्र मो0 जुबेर आलम व किशनगंज जिला के रामपुर रानीगंज निवासी इलताफ आलम के रूप में हुई है। मामले में सूचक प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार व सीमा चौकी कुचहा के उप निरीक्षक अमन सिंह के आवेदन पर दोनों तस्कर के विरूद्ध मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जब्त खाद स्थानीय लाइसेंसी खाद बिक्रेता को जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...