गोपालगंज, जुलाई 30 -- थावे। थावे थाना के सामने गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर मंगलवार की देर शाम वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए दो बाइक चालकों को कुलRs.36,500 रुपए का चालान किया गया। इनमें से एक चालक के पास बाइक के कागजात नहीं थे, वहीं दूसरे ने बाइक में गलत साइलेंसर लगाया हुआ था। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि जांच के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों के हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण प्रमाण पत्र, बीमा आदि की गहन जांच की गई। मौके पर एसआई सत्यम प्रताप समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...