बोकारो, जून 10 -- पेटरवार। पेटरवार- कसमार पथ पर भगत बोहवा नाला के पास दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक बाइक में सवार दो बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। इस घटना में बाइक सवार महिला पूनम देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर के पिछले भाग में गंभीर चोट लगी थी। यह घटना मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे की है। दुर्घटना के समय उसी रास्ते से गुजर रहे पेटरवार का एक मिल्क वैन चालक ने मानवता का परिचय देते हुए सभी घायलों को अपनी वाहन पर लादकर पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल प्रियदर्शी ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार की। इस घटना में गंभीर रूप से घायल पूनम देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया लेकिन सदर अस्पताल में उसकी गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर रेफ...