गुमला, मई 9 -- भरनो। एनएच-23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर सिसई थाना क्षेत्र के महुआडीपा भगत पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भरनो प्रखंड के अम्बवा गांव निवासी राहुल कुमार अपनी भाभी लीलावती देवी (60) को बाइक से सिसई बाजार ले जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे शिवनाथपुर निवासी एक बुजुर्ग की मोपेड से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सभी सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना में लीलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं,जबकि बुजुर्ग और राहुल कुमार को हल्की चोटें आई हैं। ग्रामीणों की मदद से सभी को सिसई रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला का इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...