कटिहार, अक्टूबर 8 -- फलका, एक संवाददाता मंगलवार की संध्या करीब छह बजे फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 पर बरेटा गांव समीप दो बाइक में आमने- सामने भिड़ंत हो गयी। घटना में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी बाइक चालक शोमेश्वर प्रसाद चौधरी (52) गांधी ग्राम बरेटा,अर्जुन कुमार (25) कबलसिया निवासी बताया जाता है। दोनों जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका लाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर हालत देख दोनों जख्मी का बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक चालक शोमेश्वर प्रसाद चौधरी अपना बाइक से घर जा रहे थे। तभी फलका की ओर से बाइक से आ रहे अर्जुन कुमार ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...