चाईबासा, मई 21 -- चाईबासा। मुफस्सिल थाना के तामबो चौक के पास दो बाइक के सामने सामने टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना बुधवार को लगभग 3बजे की है।मृतक जीवन होरो संत जेवियर इंटर कॉलेज लुपुंगगुटू का छात्र है। ज़ख्मियों में मझगांव के दामोदरसाइ गांव निवासी टार्जन पिंगुवा और इंद्रजीत पिंगुवा का शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को 3:00 बजे एक बाइक पर सवार होकर टार्जन पिंगुवा और और इंद्रजीत पिंगुवा चाइबासा अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में तामबो चौक से पहले विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे हैं जीवन होरो का आमने-सामने टक्कर हो गया।तीनों गंभीर से जख्मी हो गए ,तीनों को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जीवन हो मृत्य घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्...