कटिहार, अप्रैल 13 -- समेली, एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के एसएच 77 पर मध्य विद्यालय ललहरिया के पास दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पोठिया थानाध्यक्ष को दी। पोठिया थाना के सअनि अरविंद शर्मा,पीएसआई डोली कुमारी सदलबल पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया गया। चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया । घटना के बारे में बताया जाता है कि जैसे ही विद्यालय से छुट्टी हुई है तो शिक्षक रामकिशोर जायसवाल अपने घर डुमरिया की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आकर बाइक सवार चांदपुर निवासी तेज नारायण राय का पुत्र सक्षम कुमार बाइक लेकर आ रहा था। दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर लगने से दोनों बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गए।

हिंदी हि...