भभुआ, जून 29 -- पेज तीन की खबर दो बाइक के आमने सामने की टक्कर दो युवक गंभीर रूप से घायल, दोनो घायल युवको का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर अस्पताल के पास दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार को लगभग 11:30 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायलों में चांद थाना क्षेत्र के अईलाय निवासी स्वर्गीय भग्गू गोंड के 38 वर्षीय पुत्र राजेश गोंड तथा भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोड़ी निवासी हरिकिशन गोंड के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जाता है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों लोग अईलाय गांव से बाइक पर सवार होकर भगवानपुर के टोड़ी गांव के लिए जा रहे थे। तभी चैनपुर अस्पताल के पास अपनी बाइक खड़ा कर उसपर बैठा हुआ था। तभी तेज रफ्तार में आ रहा ...