दुमका, जुलाई 24 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के आस्ताजोड़ा गांव में स्थित बाबा दुबे मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आए दो श्रद्धालुओं की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। दोनों पीड़ितों ने मसलिया थाना में अलग-अलग आवेदन देकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और चोरी गई बाइकों की बरामदगी की मांग की है। पहली घटना मसलिया थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी विकास चंद्र पंडित के साथ घटी। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को वह बाबा दुबे की पूजा करने आस्ताजोड़ा आए थे। उन्होंने अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस काले रंग की बाइक मंदिर के समीप खड़ी की थी। पूजा के बाद जब वह शाम करीब साढ़े तीन बजे लौटे तो बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं दूसरी चोरी की घटना देवघर जिले के सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के जितेंद्र कुमार मंडल के साथ हुई। उन्ह...