कटिहार, जनवरी 11 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनेली-पूर्णिया मुख्य पीडब्ल्यूडी पथ पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि एक बालक जख्मी हो गया। मृतक की पहचान कामरू गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी रमेश सोरेन तथा जख्मी की पहचान अर्जुन मुर्मू के रूप में हुई है। घटना के बाद जख्मी को स्थानीय दुर्गागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना रविवार की शाम 6.30 बजे की है। घटना को लेकर बताया जाता है कि कदवा थाना क्षेत्र के हसौना चौक के समीप विपरित दिशा से आ रही दो बाइक आपस में टक्करा गई। टक्कर की घटना में एक बाइक चालक रमेश सोरेन (25) का सिर फटकर गंभीर रूप से घायल हो गया व बाइक पर साथ बैठा 16 वर्षीय बालक अर्जुन मुर्मू को हल्की चोट आई है। घटना होते ही दूसरा बाइक चालक बाइक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद घटना ...