चतरा, अक्टूबर 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली के कुमडांग कला स्कूल के आगे दो बाइक की जोरदार टक्कर से दोनों की मौत हो गयी। यह घटना रामनवमी की देर शाम तब घटी जब कुमडाग खुर्द के 50 वर्षीय इंद्रदेव साव और 20 वर्षीय राजू भुइयां की बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इस घटना से चिंतामन साव के पुत्र इंद्रदेव साव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि अमीन भुइयां के पुत्र राजू की रांची में इलाज़ के दौरान हो गयी। इधर इस घटना से आम्रपाली में दूर्गा पूजा की खुशी मातम में पसर गया। जानकारी के अनुसार एक अक्तूबर की देर शाम लगभग छह बजे बारिश हो रही थी। इसी बीच राजू अपने बाइक से उड़सू से अपने घर कुमडाग खुर्द लौट रहा था। जबकि इंद्रदेव साव घरेलू कुछ समान खरीदने बाइक से उड़सू टंडवा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुमड़ांग कला के स्कूल के आगे दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो ...