भदोही, अगस्त 29 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद गोपीगंज के पास स्थित ककराही स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के समीप गुरुवार को दो बाइक की सीधी टक्कर में सुपैला सुरियावा निवासी 35 वर्षीय महिला होमगार्ड रेखा देवी घायल हो गई। घायलावस्था में महिला को स्थानीय लोगों द्वारा गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। विजय कुमार की पत्नी रेखा गोपपुर चौराहे पर जा रही थी रास्ते मे सामने से आ रही बाइक के टक्कर में घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज मे भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तेज गति से चल रहे मोटरसाइकिल सवार आए दिन हादसे का कारण बन रह हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...