कटिहार, जुलाई 11 -- सालमारी, एक संवाददाता। सालमारी व बारसोई एसएच-98 सड़क पर गुरुवार सुबह ªजितवारपुर के समीप दो बाइक के सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी को इलाल के लिए सालमारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर बताया जाता है कि शिवरामपुर गांव निवासी दो युवक मोटरसाइकिल से बारसोई की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जितवारपुर गांव का एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर चौक की ओर से सामने से आ रहा था। दोनों मोटरसाइकिलें आमने-सामने से तेज गति में थीं और जैसे ही वे जितवारपुर मजार के समीप पहुंचीं जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ही व्यक्ति सड़क पर दूर जा गिरे और बुरी तरह जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...