चक्रधरपुर, सितम्बर 20 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग अंतर्गत चिड़िया थाना क्षेत्र के टीमरा रोड में शनिवार की दोपहर दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों में रोवाम निवासी 20 वर्षीय सुनील गोप, जराइकेला निवासी 38 वर्षीय सुकरा भूमिज व 22 वर्षीय लक्ष्मी नारायण महतो शामिल है। घटना के बाद तीनों युवकों का प्राथमिक ईलाज कर बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना में रोवम निवासी 19 वर्षीय मोकड़ो चम्पीया को मामूली चोटे आयी है।घटना कर बावत मोकड़ो ने बताया की वो और सुनील एक बाइक में सवार होकर रोवाम से मनोहरपुर आ रहे थे। जबकि विपरीत दिशा से जराइकेला निवासी सुकरा व लक्ष्मी नारायण एक बाइक में सवार होकर छोटानागरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान टीमरा के समीप दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गई। घटना से सुनील,सुकरा व ल...